ads

ads

Data Scientist Kaise bane


 Data Scientist with Full Information? डेटा वैज्ञानिक कैसे बनें - हिंदी में 


कुछ सालों में डेटा की फील्ड में कैरिअर ऑपर्च्युनिटीज बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी लिए डेटा साइंटिस्ट की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है और उन्हें मिलने वाले सैलरी पैकेज में भी काफी इम्प्रूवमेंट हुआ है। वैसे डेटा एक्सपोर्ट की ये डिमांड बिग कम्पनीज़ में भी होती है। कॉमर्स इंडस्ट्रीज़ मेँ भी और स्टार्टअप्स में भी यानी हर जगह डेटा साइंटिस्ट के लिए ढेर सारा स्कोप बन चुका है। डेटा साइंटिस्ट ऐसे एक्स्पर्ट होते हैं,

 

 

जो इस स्ट्रक्चर्ड और अन्य स्ट्रक्चर्ड डेटा के बड़े बड़े साइट्स को इकट्ठा करते हैं और उनका ऐलिस इस करते हैं। इस काम में एक डेटा साइंटिस्ट की मैथमैटिक्स, स्टैटिक्स और कंप्यूटर साइंस नॉलेज एक साथ काम करती है और तब जाकर।ऐलिस इस और प्रोसेसर होने के बाद वो डेटा किसी कंपनी के लिए यूज़फुल बन पाता है। डेटा हर कंपनी के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है और उसे यूज़ फुल फॉर्म में लाने का इतना बड़ा टास्क करने वाले डेटा साइंटिस्ट की सैलरी भी हाइएस्ट सैलरी  में शामिल होती है।

 

 

ऐसे में अगर आप डेटा के फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं और डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आज का ये लेख आपके लिए है क्योंकि आज इस लेख में हम आपको डेटा साइंटिस्ट बनने का पूरा प्रोसेसर बताने वाला हूँ इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें |

 



  सबसे पहले ये जानते हैं कि डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्राइटिरिया क्या है डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास मैथेमैटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, बिज़नेस स्टडीज़, फाइनैंस।कॉमिक्स या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। अगर आपके पास मास्टर्स डिग्री या डॉक्टरेट डिग्री हो तो आपको मिलने वाली ऑपर्च्युनिटीज और इसको थोड़ा बढ़ जाएगा,

 

क्योंकि आपके नॉलेज ज्यादा लगे गी और अच्छी बात यह है कि डेटा साइंटिस्ट की बढ़ती हुई डिमांड की वजह से अब कई इन्स्टिट्यूट साइंस में बीएससी और एमएससी कोर्सेज भी ऑफर करने लगे हैं।जो डेटा साइंटिस्ट बनने के सफर में पर्फेक्ट शुरुआत हो सकते हैं

 

तो आइये हम इन कोर्सेस की थोड़ी सी बेसिक नॉलेज ले लेते हैं।बीएससी डेटा साइंस कोर्स एक 3 साल का फुल टाइम कोर्स है, जो कंप्यूटर साइंस, बिज़नेस ऐनैलिटिक्स और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के डोमेन्स में आता है और इस कोर्स में ऐडमिशन के लिए आपको ट्वेल्थ क्लास साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ मैटिक्स सब्जेक्ट्स हो और अगर आपने कंप्यूटर साइंस को एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर पड़ा हो।तो ये आपके लिए एक ऐडवांटेज साबित हो सकता है।

 

 ये कोर्स इंडिया के साथ साथ अब्रॉड में भी काफी फेमस है, क्योंकि टेक कम्पनीज़, कंसल्टेंट, सीज़, मार्केट रिसर्च कंपनीज़ और एनर्जी सेक्टर में इसकी डिमांड और फ्यूचर स्कोप बहुत ज्यादा है। बीएससी डेटा साइंस कोर्स के सब्जेक्ट में मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा विजुअलाइजेशन से पाइथन प्रोग्रामिंग।ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होते हैं। इस कोर्स में ऐडमिशन मेरिट बेस पर भी होता है और एंट्रेन्स टेस्ट के बेस पर भी होता है। वैसे कुछ ऐसे ही एंट्रेन्स टेस्ट है।

 

 

एस यू सी इट कनडक्टेड बी श्री श्री यूनिवर्सिटी जैन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एमईटी सीईटी कनडक्टेड बी एकैडमी ऑफ मैरीटाइमलोकेशन एंड ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी अब आपको इस कोर्स के लिए इंडिया की कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम भी बता देते है। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट यानी की आइआइटीएम दिल्ली इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ हार्ड्वेर टेक्नोलॉजी लिमिटेड यानी की आई एचडी न्यू दिल्ली चित्रकूट इन्स्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस यानी सी आई सी एस टी चित्रकूटऔर एपीएल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी एपीएल, न्यू दिल्ली इस कोर्स की फीस 2,00,000 से 5,00,000 तक हो सकती है

 

 

 इन्स्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी के अकॉर्डिंग इसमें बहुत वेरिएशन भी देखने को मिलता है। बीएससी के बाद आप एमएससी डेटा साइंस भी कर सकते हैं और अगर आप अपने फील्ड के एक्स्पर्ट बनकर अच्छा सैलरी पैकेज और ऑपर्च्युनिटी ज़तो आपको एमएससी कर लेनी चाहिए जो अगर डेटा साइंस में हो तो बहुत ही बढ़िया क्योंकि इंडिया में लगभग 50% डेटा साइंटिस्ट एमएससी हैं,

 

जबकि बाकी बीएससी और कुछ पीएचडी हैं। एमएससी डेटा साइंस करने के लिए आपके पास रेलेवन्स डिसिप्लिन में बीएससी या बीएससी डिग्री होनी जरूरी है, यानी बीएससी स्टैटिसटिक्स, बीएससी मैथमैटिक्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस।बीएससी आइटी या फिर बीई या बीटेक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए। इस कोर्स में मेरिट बेस पर ऐडमिशन होता है

 

 और इसकी फीस 60,000 से 1,20,000 पर इर हो सकती है। एमएससी डेटा साइंस कोर्स के लिए इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी मैंगलोर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एनआईटी वारंगल।जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयू, दिल्ली मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद।ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री लेने के अलावा ये स्किल्स भी आपको डेटा साइंटिस्ट बनने में काफी हेल्प कर सकती है,

 

जैसे ऐसे एस आर पायथन जैसी प्रोग्रामिंग, लैंग्वेजेस की नॉलेज होना, पावर बी आई जैसे विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स की नॉलेज होना, स्टैटिस्टिक्स मैथमैटिक्स, एल्गोरिदम्स, मशीन लर्निंग की नॉलेज होना, प्रॉफिशियंसी इन एक्सेल।बिज़नेस अन्डरस्टैन्डिंग अवेलेबल डेटा में से आन्सर्स फाइन्ड आउट करने की स्किल होना और इफेक्टिव टीम वर्क के लिए स्ट्रॉन्ग कम्यूनिकेशन स्किल्स का होना और आपको डिग्री कंप्लीट करने के बाद इंटर्नशिप भी जरूर कर लेनी चाहिए, ताकि डिग्री स्किल्स और इंटर्नशिप के साथ जब आप जॉब के लिए अप्लाइ करें तो एक प्रेशर के तौर पर भी आपको अच्छी ऑपर्च्युनिटी ही मिलेंगी।

 

और ये तो आप भी जानते ही है कि अगर स्टार्टिंग ही स्ट्रॉङ्ग हो तो सक्सेसफुल होना काफी आसान हो जाता है। अब आगे डेटा साइंटिस्ट के लिए अवेलेबल इम्प्लॉयमेंट सेक्टर्स के बारे में जानें तो।

 

डेस्क टेलिकॉम, रिटेल, इन्श्योरेन्स, बैंकिंग ऐंड फाइनैंशल सर्विसेज और हेल्थ केयर जैसे सेक्टर्स में वर्क कर सकते हैं और डेटा साइंटिस्ट को रिक्रूट करने वाली टॉप कम्पनीज़ ये है मर्सिडीज बेंज रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट, जेपी मॉर्गन पेटीएम और एकल ऐमज़ॉन बीजी कनसल्टैंटस पे पाल एयरटेल लैब्ज़ जहाँ तक सैलरी की बात है

 

 तो डेटा साइंटिस्ट की सैलरी उसकी स्किल्स इक्स्पिरीयन्स कंपनी और लोकेशन से अफेक्टेड होगी और एक फ्रेश ग्रैजुएट के लिए एवरेज एंट्री लेवल डेटा साइंटिस्ट के तौर पर मिलने वाली सैलरी 5,11,000 पर होती है और एक से 4 साल तक का एक्सपिरियंस स्कैन करने वाले डेटा साइंटिस्ट को ऐवरेज।7,73,000 पर का सैलरी पैकेज मिल सकता है तो आपकी स्किल्स भी आपके सैलरी पैकेज को बहुत हद तक इफेक्ट करेगी। जैसे अगर आप पाइथन और आर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस से फैमिलियर है तो आपको मिलने वाली सैलरी 10,00,000 से ज्यादा भी हो सकती है

 

 

और अगर आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की नॉलेज भी आप रखते हैं तो आप अपने कैरिअर को।अगले लेवल तक लेकर जा सकते हैं और अब आपको बताते हैं ऐसे बोनस टिप्स जो डेटा साइंटिस्ट बनने में आपकी हेल्प कर सकते हैं। जैसा की हमने लेख में पहले ही आपको बताया की अगर आप डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको कॉलेज स्टूडेंट रहते हुए इन्टर्नशिप जरूर करनी चाहिए ताकि आपको इंडस्ट्री का एक्सपिरियंस मिल सके जो आपके रेज्यूमे में प्लस पॉइंट की तरह जुड़ सकें।भले ही वो अनपेड ही क्यों ना हो लिंकडइन जैसे प्लैटफॉर्म पर अपने डेटा साइंस रिलेटेड प्रोजेक्ट्स और वर्क अपलोड करें।

 

ऑनलाइन डेटा साइंस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करे और लोकल डेटा साइंस मीटअप्स को भी अटेंड करें, ताकि आप अपने लिए ज्यादा से ज्यादा ऑपर्च्युनिटीज क्रीएट कर सकें इन डिग्री इसके अलावा आपको ऑनलाइन कोर्सेस और सर्टिफिकेशन भी करने चाहिए। वैसे तो आपको बहुत से ऑनलाइन कोर्सेस और सर्टिफिकेशन से मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको टॉप कंपनीज के कोर्सेस बता रहे हैं जिन्हें करके आप अपने पोर्टफोलियों को इतना ऐडवान्स बना सकते हैं कि आपका सैलरी पैकेज बहुत अच्छा हो सकता है। वैसे ऐसे कुछ ऑनलाइन कोर्स हैं जिन्हें आप कर सकते हैं।आईबीएस, पाइथन, बेसिक्स फॉर डेटा साइंस, यू सी सैन डिएगो स् माइक्रो मास्टर्स प्रोग्राम इन डेटा साइंस, हार्ड प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन डेटा साइंस मीट्स, माइक्रो मास्टर्स प्रोग्राम, स्टैटिस्टिक्स ऐंड डेटा साइंसमशीन लर्निंग फॉर बिज़नेस प्रोफेशनल्स बी गूगल क्लाउड गूगल आईटी, ऑटोमेशन विथ पाइथन और गूगल्स आई टी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट आपको और सिम्पली लर्न जैसी वेबसाइट्स पर भी डेटा साइंस कोर्स आसानी से मिल जाएगा

 

 और इस तरीके से इस पूरे प्रोसेसर को फुल इन्ट्रेस्ट के साथ फॉलो करते हुए आप डेटा साइंटिस्ट की सीट पर जाकर बैठ ही जाएंगे क्योंकि इसके लिए।आपने सही स्ट्रैटेजी और प्लानिंग जो की होगी और हम तो यही चाहते है की आप अपने पसंदीदा फील्ड को ही अपना करियर बनाएं और उसमें बहुत सक्सेसफुल भी हो।

 

 

  ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेन्ट  बॉक्स में लिख कर के जरूर शेयर करे और आगे भी कोई ऐसा सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते है तो प्लीज़ हमें लिख कर भेजिए।

 

धन्यवाद।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.