अगर आप जानना चाहते है की ब्लोगिंग क्या है और Blogging करके कैसे पैसा कमाया जाता है तो आप को इस ब्लॉग पर सरल तरीके बताया गया है आप हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़ते है तो आप भी ब्लॉग से अनलिमिटेड घर बैठे पैसा कमा सकते है |
Blogging क्या है ?
किसी भी यूजर्स के द्वारा किसी भी प्रकार की लिखी हुई जानकारी गूगल के माध्यम से दिखाई जाती है और उससे जानकारी प्राप्त होती है उसे ही Blogging कहते है जैसे - आप इस ब्लॉग पर आर्टिकल को पढ़ रहे है और कुछ सिख रहे है |
Blogging को ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से लिखा है जब भी कोई यूजर्स किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह गूगल में खोजता है गूगल उसको 10 से 12 साईट को दिखाता जिसमे यूजर्स किसी भी साईट पर विजित करता है और जाकारी प्राप्त करता है हालाँकि गूगल इस जानकारी को नहीं लिखता है यह यूजर्स के द्वारा लिखी हुई जानकारी को अलग - अलग साईट से उठाकर आप के सामने दिखाता है |
Blogging करके कौन - कौन से पैसा कमायें ?
1- Google Adsense करके
2- Affiliate Marketing करके
3- Sponsorship करके
4- Course को सेल करके
1- Google Adsense :
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आप के पास कोई एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए अगर आप के पास पैसा है तो आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को डिजाईन कर के अच्छा - अच्छा आर्टिकल लिख कर पोस्ट कर सकते है या आपके पास पैसा नहीं है तो Blogger पर एक डोमेन को जोड़कर उस पर यूनिक आर्टिकल लिखकर पोस्ट करेंगे जब आप के ब्लॉग पर 30से 40 आर्टिकल पोस्ट हो जाए और रोज का 200 से 250 ट्रैफिक आने लगे तो आप Google Adsense में सबमिट कर दें | Google Adsense अप्रूवल मिलने के बाद आप के ब्लॉग परGoogle Adsense के द्वारा विज्ञापन दिखाए जायेंगे जोकि आप की इनकम इसी विज्ञापन से होगी | जब भी कोई विजिटर आप के ब्लॉग पर जितना समय तक रुकेगा उतना ही ज्यादा आप की इनकम होगी | जिससे की आप Google Adsense से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है |
2- Affiliate Marketing :
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आप के पास एक affiliate program होना चाहिए आप किसी भी एफिलिएट साईट से ले सकते है जैसे - amazon , flipkart एवं अन्य साईट से ले सकते है किसी भी साईट से affiliate program लेंगे तो आपको उसमे बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे और आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को कापी करके अपने ब्लॉग के आर्टिकल में इन्सर्ट करेंगे जिससे की कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पर कोई आर्टिकल को पढ़ेगा उसमे दिया गया एफिलिएट लिक पर क्लिक करेगा और प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप को प्रोडक्ट मूल्य का कुछ कमीशन मिलेगा | जिससे की आप ब्लॉग से साथ - साथ एफिलिएट मार्केटिंग से भी अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है |
3- Sponsorship :
Sponsorship से पैसा कमाने के लिए आप के ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आना चाहिए अगर आप के ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप किसी भी प्रोडक्ट या कंपनी को प्रमोट कर सकते है जिसमे की आपको कुछ कमीशन मिलेगा या कोई कंपनी आप को अपना प्रमोशन करने के लिए कहेगी तो आप उसका चार्ज कर सकते है | Sponsorship से बहुत ही अच्छा इनकम मिलता है लेकिन आप के ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आता है उसके हिसाब से ही पैसा मिलता है | आप ब्लॉग के साथ ही Sponsorship से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है |
4- Course :
अगर आप किसी भी प्रकार कोर्स बनाते है तो आप के लिए Blogging सबसे अच्छा प्लेटफार्म है आप उस कोर्स का मूल्य डालकर ब्लॉग पर सेल करे एवं पेमेंट गेटवे बनाये जिससे की कोई भी यूजर्स आपके ब्लॉग पर आएगा कोर्स को खरीदेगा जिससे आप कोर्स को ब्लॉग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सेल कर पाएंगे जितना ही ज्यादा आपके साईट पर ट्रैफिक आएगी उतना ही ज्यादा कोर्स को सेल होने का चांस बढेगा जिससे की आप ब्लॉग के जरिये अपने कोर्स कोर्स सेल करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हो |
लेख की ओर से :-
मुझे उम्मीद है की मेरा लेख Blogging क्या है ? और Blogging से कौन - कौन तरीके से पैसे कमाए जाते है ? आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको जरुर समझ में आया होगा | यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बताये एवं अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो भी घर बैठे पैसा कमाने के बारे में सिख सके |
धन्यवाद