आप जानते है की इस डिजिटल युग में लोग घर बैठे विडियो बनाकर लाखों करोडों पैसा कमा रहें है अगर आप भी कमाना चाहते है और आप इन्टरनेट पर खोज रहे है की you tube से पैसा कैसे कमाए और क्या - क्या तरीका है तो आप इस ब्लॉग में Step by Step हिंदी भाषा में जानेगें |
You Tube से पैसा कैसे कमायें ? और क्या - क्या तरीका है ? हिंदी में
You Tube क्या है ?
You Tube एक विडियो देखने वाला प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म का अविष्कार चाड हर्ले , जावेद करीम और स्टीव जैन ने मिलकर 14 फरवरी 2005 में बनाया था ये तीनो लोग पहले पेपाल कम्पनी में कर्मचारी थे इन लोंगो को विडियो शेयर करने में परेशानी आ रही थी तभी तीनो लोंगो ने मिलकर You Tube का खोज किया इसके बाद गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर देकर नवम्बर 2006 में खरीद लिया You Tube अपने प्लेटफार्म पर विडियो देखने विडियो को शेयर करने एवं फ्री में विडियो को अपलोड करने का अनुमति देता है जैसे - फिल्म विडियो , संगीत विडियो , टीवी विडियो एवं लाइव स्ट्रीम इत्यादि का सुविधा प्रदान करता है |
You Tube से पैसा कमाने के क्या - क्या तरीके है |
1. Google AdSense
2. Affiliate Marketing
3. Sponsorship
1. Google AdSense
Google AdSense से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप को एक You Tube चैनल बनाना होगा और उस चैनल पर विडियो अपलोड करना होगा उसके बाद आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर एवं 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा इतना पूरा होने बाद आप अपना चैनल Monetize करेंगे जिससे की आप की विडियो पर Google AdSense के माध्यम से विज्ञापन दिखाए जायेंगे कोई भी विजिटर आपके विडियो को देखता है और उस पर दिखाए गये विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आप की इनकम होती है
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आप के पास कोई एक एफिलिएट प्रोग्राम होना चाहिए जैसे - अमेज़न , फ्लिकार्ट , क्लिक बैंक आदि जब आप कोई भी विडियो अपलोड करें तो विडियो के डिस्क्रिपशन में कोई भी प्रोडक्ट का लिंक डालें जिससे की कोई भी विजिटर आप के विडियो को देखेगा और डिस्क्रिपशन में दिए गये लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप को प्रोडक्ट एफिलिएट से कुछ कमिसन मिलेगा |
जिससे की आप विडियो के साथ - साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है |
3. Sponsorship
Sponsorship से पैसा कमाने के लिए आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर का होना बहुत जरुरी है अगर आप के चैनल पर सबस्क्राइबर ज्यादा रहेंगे तो आप को कोई ब्रांड या कंपनी आप से संपर्क करेगी जिसमे की अपने Add को आपके के विडियो में दिखाने के लिए कहेगी आप उस Add को अपने विडियो के शुरू या लास्ट में लगा सकते है इसी Add का कंपनी आपको पैसा देगी | या आपके पास कोई ब्रांड या कंपनी है जो की प्रमोट करने का कमीशन देती है तो आप अपने विडियो में उसका परमोशन करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है दोस्तों आप विडियो के साथ - साथ स्पोंसर करके भी अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है |
Shorts Video बनाकर पैसा कैसे कमायें ?
अगर आपकी शॉर्ट्स विडियो बनाने में काफी इंटरेस्टिंग है तो आप you tube से बिना चैनल monetize के भी आप रील्स बोनस पा सकते है |
अगर आप रोजाना शॉर्ट्स विडियो अपलोड करते है और आपके विडियो पर अच्छा व्यूज आता है तो आप लगातार शॉर्ट्स विडियो अपलोड करते रहिये जिस भी महीने में आपका चैनल का परफोरमेंस अच्छा होगा उसके अगले महीने के 8 से 10 तारीख के बीच में आपको you tube के तरफ से एक इमेल मिलेगा जिसमे की आपको Google AdSense से जोड़ने के लिए कहा जायेगा अगर आप के पास Google AdSense नहीं है तो
Google AdSense अकाउंट को बना लें जिससे की आप का रील्स बोनस का पैसा पहले Google AdSense में आएगा इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट Google AdSense में लिंक करेंगे आपका रील्स बोनस का पैसा महीने के 21 से 26 के बीच में आपके Google AdSense अकाउंट में भेज दिया जायेगा
लेख की ओर से -: हमें विश्वास है की आप ने इस you tube से पैसा कैसे कमायें ? और क्या - क्या तरीका है ? इसके बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं | एवं इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि ओ भी घर बैठे विडियो बनाकर पैसा कमा सकें |
धन्यवाद