ads

ads

android kya hai

 

Android Kya Hai | ऐन्ड्रॉइड के वर्जन्स क्या होते है

 


android kya hai



दोस्तों हम में से बहुत अधिक लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और आप कही पर भी चले जाईये। आपको हर जगह एंड्रॉयड यूजर्स देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐन्ड्रॉइड अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती दाम पर अच्छा और रिलायबल स्मार्ट फ़ोन सर्विस प्रदान करता है और ऐन्ड्रॉइड को इस  स्मार्टफोन आज दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है।क्या आप मुझे बहुत लोगो को ये पता होगा की ऐन्ड्रॉइड क्या है और इसका नाम सुनते ही आपका ध्यान सीधे अपने फ़ोन पर जाता होगा की यहीं तो ऐन्ड्रॉइड है लेकिन क्या आपको ये पता है कि आखिर इसकी क्या खासियत है | जो इसे बाकी दूसरे मोबाइल प्लेटफॉर्म से अनोखा बनाती है? दोस्तों, आज के इस लेख में हम ऐन्ड्रॉइड क्या है और इससे जुड़े सभी सवालों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

 

 ऐन्ड्रॉइड क्या?

 

 ऐन्ड्रॉइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि लिनक्स कर्नल के ऊपर आधारित हैं, जिसे गूगल द्वारा किया गया है। लिनक्स एक ओपन सोर्स और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें बहुत सारी मॉडिफिकेशन यानी की परिवर्तन करके ऐन्ड्रॉइड को तैयार किया गया है। लिनक्स ओएस का इस्तेमाल सर्वर और डेस्कटॉप कंप्यूटर्स में होता है। इसलिए ऐन्ड्रॉइड को खास करके टच स्क्रीन मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्ट फोन्स और टेबलेट्स के लिए बनाया गया है।ताकि जो फंक्शन्स और एप्लिकेशन्स हम एक कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं, उसे आसानी से अपने मोबाइल पर भी उपयोग कर सकते हैं।

 

ऐन्ड्रॉइड क्या?

 

 अब जानते हैं ऐन्ड्रॉइड का इतिहास ऐन्ड्रॉइड की शुरुआत साल 2003 में ऐन्ड्रॉइड आईएनसी के निर्माता ऐन्टी रूबिन ने की थी जिसे सन् 2005 में गूगल ने इस कंपनी को खरीद लिया था और उसके बाद ऐन्टी रोबिन को ही एंड्रॉयड ओएस डेवलपमेंट का हेड बना दिया गया था। गूगल को ऐंड्रॉयड एक बहुत ही नई और दिलचस्प कॉन्सेप्ट लगी जिसकी मदद से वो एक पॉवरफुल और फ्री ओएस बना सकता  हैं।ऐन्ड्रॉइड कॉप और साथ ही ऐंड्रॉयड ओएस के डिवेलपमेंट की घोषणा भी की गई थी। सन 2008 में एचटीसी ड्रीम को मार्केट में लॉन्च किया गया था, जो एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाला पहला फ़ोन था।

 

 

ऐन्ड्रॉइड क्या?

उसके बाद ऐन्ड्रॉइड के काफी सारे वर्जन्स लॉन्च किए गए जिससे ऐन्ड्रॉइड कोई युवा उपभोक्ताओं द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ऐन्ड्रॉइड के पॉपुलर होने के बाद सुन्दर पिचाई ऐन्ड्रॉइड का हेड नियुक्त किया गया। सुंदर पिचाई के नेतृत्व में आज ऐन्ड्रॉइड सफलता के शिखर पर आगे बढ़ता चला जा रहा है।

 

ऐन्ड्रॉइड क्या?

 अब जानते हैं ऐन्ड्रॉइड के फीचर्स के बारे में  ऐन्ड्रॉइड एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है। ऐन्ड्रॉइड के फीचर्स इसे दूसरे प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाते हैं यूजर इन्टरफेस ऐन्ड्रॉइड एक ब्यूटीफुल और इंटरैक्टिव यूज़र इन्टरफेस प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसे कोई भी आम इंसान जो पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग कर रहा है

·          आसानी से इसे ऑपरेट कर सकता है।

·         दूसरी है मल्टिपल लैंग्वेज सपोर्ट ऐन्ड्रॉइड डिम्पल यानी की बहुत सारी भाषाओं को सपोर्ट प्रदान करता है जैसे इंग्लिश, हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, तेलुगू इत्यादि। आप अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर अपने फ़ोन में उपयोग कर सकते हैं।

·         तीसरी है मल्टीटास्किंग मल्टीटास्किंग का मतलब है कि आप एक साथ विभिन्न चीजें कर सकते हैं जैसे आप गूगल पर कुछ सर्च कर रहे हैं।और।म्यूजिक ऐप से गाने भी सुन सकते हैं। साथ ही किसी फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

·         चौथी है कनेक्टिविटी ऐन्ड्रॉइड में कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो इसमें वाइ फाइ, ब्लूटूथ हॉट स्पॉट सी, डी में जी एस एम थ्री जी, फ़ोर जी वोल्ट, ऐफ़ सी आदि पाए जाते हैं जिससे हम आसानी से दूसरे नेटवर्क के साथ अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं।

·          पांचवीं है एप्लिकेशन्स ऐन्ड्रॉइड में आप अपनी मन पसंद का ऐप्लिकेशैन इन्स्टॉल करके उसे यूज़ कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड ओएस में गूगल प्ले स्टोर एक बी डिफ़ॉल्ट ऐप होता है जो उपयोगकर्ताओं को फ्री में ऐप डाउनलोड करने की अनुमति देता है। गूगल प्ले स्टोर से आप अनगिनत ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड ओएस की खास बात ये है की ये एक फ्री और ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है।यानी इसका इस्तेमाल किसी भी मोबाइल फ़ोन में किया जा सकता है।

 

 

ऐन्ड्रॉइड क्या?

इसका सोर्स कोई भी कोर्ट पर दिख सकता है, जिसके बाद मैं अपने जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकता है। इससे प्रोग्रामर और डेवलपर को ऐन्ड्रॉइड के लिए ऐप्स बनाने में आसानी होती है, जो किसी और ओएस में नहीं होती। यही वजह है कि बहुत से प्रतिष्ठित कंपनियां ऐंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन्स ओर गेट में लॉन्च कर रहे हैं  गूगल द्वारा बनाई गई इस ओएस को आज दुनिया में प्राइस सभी मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल किया जाता है। गूगल ऐंड्रॉयड ओएस को और भी बेहतरीन बनाने के लिए नए वर्जन से लाता रहता है।

 

 

इन नए वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार एक नया फ़ोन खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है। ये आपके फ़ोन में ही ऐन्ड्रॉइड अपडेट्स के रूप में मिलता है, जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। अपडेट्स करने से आपके मोबाइल फ़ोन में आप बहुत सारे नए फीचर्स पा सकते हैं और इसके साथ प्रत्येक अपडेट्स के बाद आपके फ़ोन की स्पीड और परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी होती है।

 

ऐन्ड्रॉइड के वर्जन्स क्या होते है?

 

गूगल ने अब तक ऐन्ड्रॉइड के 9  वर्जन्स लॉन्च किए हैं।गूगल इस नए वर्जन को नई सुविधाएँ और सुधार के साथ इन्हें अलग - अलग समय पर लॉन्च करता है। गूगल लगातार ऐंड्रॉयड ओएस डेवलपमेंट पर काम कर रहा है और हर साल एक नया वर्जन लॉन्च कर रहा है। गूगल ने ऐंड्रॉयड के वर्जन का नाम मिठाइयाँ डेज़र्ट पर रखता है। जैसे कपकेक डोनट एक क्लिअर फ्रोयो ब्रेड कॉम, आइस क्रीम सैंडविच, जेली बी, किटकैट, लॉलीपॉप, मार्शमैलो, नौगट, ओरियो, बी अगर आप इन नामों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर वर्जन का नाम अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर रखा जाता है। गूगल का लेटेस्ट वर्जन फाइल है, जिसे अगस्त 2018 में रिलीज किया गया है। अभी ये गूगल पिक्सल और कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है।इसमें बहुत सारे नए एडवान्स्ड और एक्साइटिंग फीचर्स है जो इसे खास बनाते हैं। अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स जैसे शाओमी, ओपो, विवो, वनप्लस को बाइ वर्जन का अपडेट कुछ महीनों के भीतर मिल जाएगा। गूगल एक और वर्जन ऐंड्रॉयड क्यू 2019 में लॉन्च करने वाला है जिसके बारे में अभी कोई खबर नहीं मिली है।

 

 android Kya Hai

कहा जा रहा है की ऐन्ड्रॉइड बी के बाद इसमें और भी नए फीचर्स ऐड किये गए हैं और साथ में यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें नए सेफ्टी फीचर्स भी इन्स्टॉल किए गए हैं। शुरुआत में ऐन्ड्रॉइड कितना विकसित नहीं था जितना की वो आज है। समय के साथ साथ ऐन्ड्रॉइड में विकास होता गया और हर बार इसमें नए नए फीचर्स जुड़ते जाते गए। आज के समय में ऐन्ड्रॉइड करीब करीब हर वो काम कर सकता है।तो एक कंप्यूटर सिस्टम करता है। ऐन्ड्रॉइड को पहले सिर्फ मोबाइल फ़ोन के लिए ही लॉन्च किया गया था लेकिन जैसे जैसे इसका मार्केट बढ़ता गया वैसे वैसे गूगल ने से बाकी डिवाइस जैसे टीवी, ऑटोमोबाइल्स, स्मार्टवॉच आदि पर भी ऐन्ड्रॉइड को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

 

 

दोस्तों आशा है कि आप इस लेख  में ऐन्ड्रॉइड क्या है? इसके फीचर्स और नए वर्जन्स के बारे में जानकारी दी गई है।वो सब कुछ अच्छे से समझ में गयी होगी। अगर आपको इस लेख  से जुड़ी कोई परेशानी हो तो आप हमें बेशक नीचे कमेंट्स में बता सकते हैं और हम आपकी परेशानी को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे। और अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेर करें ताकि उन्हें भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके।

धन्यवाद।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.