Domain name Kya Hai in Hindi | डोमेन नेम कितने प्रकार का होता है | डोमेन नेम कैसे काम करता है?
Domain name Kya Hai in Hindi
इस ब्लॉग में आपका स्वागत है इस लेख में मै आपको डोमेन नेम्स के बारे में बताने वाला हूँ | जब भी वेबसाइट बनाने की बात आती है तो हमें डोमेन नेम खरीदना पड़ता है। डोमेन नेम क्या होता है? डोमेन नेम काम कैसे करता है ? डोमेन नेम्स के कितने प्रकार होते है? ये सभी जानकारी आप को इस लेख मिलेगा | अगर आप ये सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें | |
हर वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस होता है और
उस आईपी एड्रेस का प्रयोग
करके उस वेब साइट तक पहुंचा जाता है।जैसे
ऐमज़ॉन की वेबसाइट है। इस वेबसाइट का एक पर्टिकुलर आईपी एड्रेस होता है। इस आईपी एड्रेस का फॉरमैट एक
लॉन्ग नंबर होता है |
Domain name Kya Hai in Hindi
इस वर्ल्ड में बहुत सारी वेबसाइट्स इन सारी वेबसाइट्स का आईपी एड्रेस याद रखना मतलब इम्पॉसिबल है।इस
समस्या से निपटने के लिए हम यूज़ करते है डोमेन नेम्स का
हम आईपी एड्रेस की वजह यूआरएल बार में डालते है डोमेन नेम जैसे
- डोमेन नेम ऐमज़ॉन.इन है।
डोमेन नेम इस आयू सर फ्रेंड्ली इक्विवैलेंट टॉफी पैड्रेस ईच डोमेन नेम इस कनेक्टेड टुस्पेसिफिक आईपी एड्रेस ऐमज़ॉन
वेबसाइट का डोमेन नेम ऐमज़ॉन.इन है और
ये डोमेन नेम पर्टिकुलर आईपी एड्रेस से कनेक्टेड है।
जब भी हम ये डोमेन नेम यूआरएल बार में डालेंगे तो उस आईपी एड्रेस को रिक्वेस्ट जाएगी।
वो डोमेन नेम एक यूनीक आइडेंटिटी होती है वेबसाइट की जिसका यूज़ करता है यूजर्स
से ऐक्सिस
वेबसाइट्स यूजर्स
आईपी एड्रेस को याद नहीं रख सकता, इसीलिए वो डोमेन नेम्स यूज़ करता है
डोमेन नेम कैसे काम करता है?
मान लीजिये किसी यूजर्स का
डिवाइस है और
इस डिवाइस में उसने वेब ब्राउज़र ओपन किया है।वेब ब्राउज़र में जो सर्च बार होता है उस सर्च बार में उसने डाला फेसबुक.कॉम जो की एक डोमेन नेम है फेसबुक वेब ऐप्लिकेशन का फेसबुक का जो सर्वर होता है, वहाँ पे पहुंचने के लिए हमें उसका आईपी एड्रेस चाहिए। यूजर्स
ने आईपी एड्रेस नहीं डाला है। सिर्फ
डोमेन नेम इंटर किया है |और
क्या होगा इस डोमेन नेम को दिया जाएगा डीएनएस सर्वर के पास
ये एक प्रकार की सिस्टम और सर्वर होता है, जहा पे डोमेन नेम्स और
उनका आईपी एड्रेस मैप किया होता है। डीएनएस सर्वर मैप करेगा इस फेसबुक.कॉम को उसके आईपी एड्रेस से
और हमें आईपी एड्रेस रिटर्न करेगा।
Domain name Kya Hai in Hindi
मान लीजिये की फेसबुक
का आई पी एड्रेस {.......} है तो ये आईपी एड्रेस चला आएगा हमारे वेब ब्राउज़र के पास जो
डीएनएस सर्वर एक फ़ोन बुक की तरह होता है जैसे लोगों के आप मोबाइल नंबर याद नहीं कर सकते। उसके लिए आप क्या करते है, उसका नाम
और उसका मोबाइल नंबर सेव करते हैं, आप
जब भी आप उसका नाम
डालोगे तो आपको मोबाइल नंबर मिल जायेगा। उसी
तरह ये डोमेन नेम का और
आईपी एड्रेस का होता है।
डोमेन्स कितने प्रकार का होता है ?
डोमेन्स तीन प्रकार के होते है।
· प्राइमरी डोमेन
· सब डोमेन
· टॉप लेवल डोमेन
· इफ यू आर एल में प्राइमरी डोमेन ऐमज़ॉन होता है।
· सब डोमेन ये डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सब डोमेन है
· टॉप लेवल डोमेन.इन है
सब डोमेन क्या होता है ?
· सब डोमेन एक तरह का डोमेन ही होता है। और ये फ्री अवेलेबल होते है
· टॉप लेवल डोमेन के बहुत सारे टाइप्स होते हैं।
· टॉप लेवल डोमेन्स के टाइप्स - जो डोमेन नेम पे स फिक्स लगा होता है वो होता हैं टॉप लेवल डोमेन्स और ये टॉप लेवल डोमेन्स हमें बताते हैं कि वेबसाइट किस टाइप का है। टॉप लेवल डोमेन्स का टाइप है
· जेनरिक टॉप लेवल डोमेन जी टी एल डीये टॉप लेवल डोमेन्स कॉमन लिए यूज़ किए जाते हैं
· डॉट कॉम का यूज़ होता है। कमर्शियल बिज़नेस के लिए.नेट का यूज़ होता है नेटवर्क ऑर्गनाइजेशन्स के लिए डॉट ओर्ग ऑर्गेनाइजेशन के लिए डॉट गवर्नमेंट एजेंसीज के लिए।
· जो गवर्नमेंट की वेबसाइट्स होती है उनका टॉप लेवल डोमेन डॉट गवर्नमेंट होता है
· इन्डिया का.इन है।
· यूनाइटेड किंगडम का.यूके है।
· कोई वेब साइट सिर्फ इंडिया के लिए बनी है तो आपको वहाँ पे टॉप लेवल डोमेन.इन दिखेगा। उदारहण के तौर पर ऐमज़ॉन की वेबसाइट लेते हैं, ऐमज़ॉन.इन होता है।
Domain name Kya Hai in Hindi
हमें उम्मीद है की आपको इस लेख में डोमेन नेम
के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी |
अगर आप को डोमेन से सम्बंधित किसी भी प्रकार
की समस्या है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएं |
धन्यवाद |