इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है|आईटी क्या है | इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कहाँ कहाँ पर किया जाता है?
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है?
इसी
समय
में
हम
मनुष्यों
के
लिए
टेक्नोलॉजी
कितनी
महत्वपूर्ण
हो
चुकी
है,
इसका
हम
अंदाजा
भी
नहीं
लगा
सकते हैं | हमारे इर्द गिर्द हम जितनी भी चीज़ो का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, मशीन्स, इंटरनेट इत्यादि सभी चीजें टेक्नोलॉजी का ही एक रूप है। टेक्नोलॉजी मनुष्य के द्वारा बनाई गई ऐसी चीज़ होती है जो किसी काम को आसान बना देती है।या समस्याओं को सुलझाती है। इसके कारण ही हम बहुत सी सुविधाओं का उपयोग कर पा रहे हैं और इसमें लगातार नए आविष्कार और बदलाव भी हो रहे हैं जिससे यह हमारे काम करने के नए तरीके को लगातार बदलती जा रही है। जैसे जैसे जरूरत पड़ती है नयी नयी टेक्नोलॉजी का विकास होता गया है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है।
आज
की
आधुनिक
टेक्नोलॉजी
इन्टरनेट
है
जिसके
द्वारा
हमें
पूरी
दुनिया
की
कोई
भी
जानकारी
तुरंत
मिल
जाती
है।
इन्टरनेट
के
द्वारा
जानकारी
या
सूचना
का
आदान
प्रदान
आसान
हो
गया
है।
आज
के
समाज
में
सूचना
प्राप्त
करना
सबसे
जरूरी
है
और
यह
संभव
हो
पाया
है
इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
के
कारण आज के समय में आईटी का उपयोग बहुत से क्षेत्रों में किया जा रहा है।फिर चाहे वो एजुकेशन हो, बिज़नेस हो, इंटरनेट हो या फिर मोबाइल हो। आईटी ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज स्कूल और कॉलेज में छात्रों को आईआईटी के बारे में शिक्षा भी दी जा रही है। अब आज के समय में यह इतना महत्वपूर्ण हो ही गया है। इस लेख में आपको इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी जानकारी पढने को मिलेगा |
इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
क्या
है?
इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
जिसे
शोर्ट
में
आईटी
और
हिंदी
में
सूचना
प्रौद्योगिकी
कहते
हैं ये एक ऐसा क्षेत्र है जिसके अंतर्गत कंप्यूटर और उसपे आधारित सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन सौर हार्डवेयर का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा को क्रीएट प्रोसेसर से श्क्योर
और
एक्स्चेंज
करने
के
लिए
किया
जाता
है।
आसान
भाषा
में
समझें
तो
आईटी
के
अंतर्गत
कंप्यूटर
और
टेलीकम्युनिकेशन
जैसे
सिस्टम
का
स्टडी
डिजाइन,
डेवलपमेंट
और मैनेजमेंट किया जाता है।
आईटी शब्द का इस्तेमाल व्यापक रूप से व्यापार और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में उपयोग किया जाता है। कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी चीजें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को प्रस्तुत करती है, जिसका मतलब है कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वाले कार्य और इससे जुड़ी हुई चीजें जैसे की इंटरनेट नेटवर्किंग ,डेटा मैनेजमेंट, सॉफ्टवेर, इन्टरनेट, वेबसाइट्स, सर्वर डेटाबेस इत्यादि। ये सभी आई टी का ही एक हिस्सा है।
इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
वो
पूरा
क्षेत्र
होता
है
जिसमें
किसी
उद्योग
या
बिज़नेस
के
अंदर
कंप्यूटर
और
टेक्नोलॉजी
से
संबंधित
कार्य
किए
जाते
हैं।
पहले
के
समय
में
आईटी
की
जानकारी
बहुत
कम
लोगों
को
थी
क्योंकि
उस
समयआईटी
का
विस्तार
नहीं
हुआ
था।
ज्यादातर
जगहों
पर
जानकारी
या
सूचनाओं
का
संग्रह
और
आदान
प्रदान
बिना
कंप्यूटर
के
माध्यम
से
ही
होता
था।
इसीलिए
आई
टी
के
बारे
में
सिर्फ
वही
लोग
जानते
थे
जो
किसी
बड़ी
संस्थाओं
में
काम
करते
थे,
जहाँ
पर
बड़ी
मात्रा
में
डेटा
को
स्टोर
करने
के
लिए
कंप्यूटर
का
उपयोग
किया
जाता
था।लेकिन
पिछले
कुछ
समय
में
इंफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
काफी
ज्यादा
फैल
गई
है
और
आज
के
समय
में
कंप्यूटर
और
इंटरनेट
की
मदद
से
हर
जगह
पर
काम
किया
जाता
है।
आई टी ने आज पूरे विश्व को इंटरनेट, सॉफ्टवेयर और विभिन्न हार्डवेयर के माध्यम से जोड़ दिया है
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कहाँ कहाँ पर किया जाता है?
सूचना
प्रौद्योगिकी
की
वजह
से
इंसान
की
जिंदगी
तेजी
से
बदल
रही
है।
आज
के
लगभग
सभी
मॉडर्न
टेक्नोलॉजी
आईईटी
पर
ही
आधारित
है।
इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
में
हमें
रेडिओ,
इंटरनेट,
मोबाइल,
कंप्यूटर
जैसे
कई
सारे
साधन
मिले
हैं।
आज
शिक्षा,
स्वास्थ्य,
उद्योग,
व्यापार,
इंटरटेनमेन्ट,
टेलीकम्यूनिकेशन।आदि सभी क्षेत्र इससे प्रभावित हैं। पहले के मुकाबले आज के समय बिज़नेस टेक्नोलॉजी पर बहुत ज्यादा निर्भर होती है। एक बेहतर कम्यूनिकेशन से ले करके ऑनलाइन पेमेंट जैसे महत्वपूर्ण विकल्प के लिए हमें आईटी को अपनाना पड़ता है। व्यापार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन ऐडवर्टाइजमेंट जो कि आईटी के कारण ही संभव है।इसके माध्यम से लाखों कस्टमर्स तक पहुंचा जा सकता है। ज्यादातर कंपनियां अपने बिज़नेस को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स का उपयोग कर रहे हैं। आई टी का इस्तेमाल करके ग्राहकों को कॉल, ईमेल या ऑनलाइन सपोर्ट से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है।
सूचना
प्रौद्योगिकी
के
विकास
ने
पुरानी
शिक्षा
प्रणाली
यानी
की
एजुकेशन
सिस्टम
को
पूरी
तरह
से
बदल
कर
रख
दिया
है।
आज
हम
इंटरनेट
के
माध्यम
से
ऑनलाइन
एजुकेशन
घर
बैठे
ले
सकते
हैं।
ऑनलाइन
विडीओ
, बुक से कितना कुछ सीख सकते हैं ऐसे कई सारे ऑनलाइन।ऑपरेशन्स है जिस पर लगभग हर विषय के बारे में जानकारी मौजूद रहती है। आई
टी के आने से टेलिकम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी कई सारी नई सेवाओं के द्वार खुले हैं। कंप्यूटर में ईमेल के द्वारा संचार करने के लिए टेलीफोन नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। एक फ़ोन के अंदर टेलीफोन और इंटरनेट सर्विस को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही साथ में लाया गया है।
आईटी में कंप्यूटर और मोबाइल जैसी तकनीकों का आविष्कार करके हमारे जीवन में मनोरंजन के ढेरों साधन मिले हैं। आज हम मूवीज़ और म्यूजिक को इंटरनेट के माध्यम से आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं और इसके अलावा कई ऐसे एन्टरटेनमेन्ट टूल्स भी है जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइस और वीडियो गेम जो आई टी द्वारा बनाए गए हैं।टेक्नोलॉजी के विकास के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा थेफ्ट जैसी कई सारी समस्याएं सामने आईं, जिसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्युरिटी को बनाया गया।
इसके
अंतर्गत
कंप्यूटर
नेटवर्क
और
डेटा
जैसे
महत्वपूर्ण
जानकारी
को
दूसरों
की
पहुँच
से
दूर
रखा
जाता
है।
जब
कोई
यूजर ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा अपने बैंक खाते की जानकारी देखना चाहता है तो आईटी सेक्युरिटी।ये सुनिश्चित करती है कि केवल वही यूजर
ही अपने खाते की जानकारी को देख पाए। इन सबके अलावा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने कृषि के क्षेत्र में, मेडिकल सेक्टर या स्वास्थ्य क्षेत्र में अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र और सैटेलाइट सिस्टम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्या क्या फायदे हैं?
आज
के
समय
में
इंफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
यानी
की
आईटी
और
हमारा
समाज
एक
दूसरे
से
जुड़े
हुए
हैं।
सोशल
मीडिया
प्लैटफॉर्म
से
लेकर
के
ऑनलाइन
एजुकेशन
के
रूप
में
आईटी
का
उपयोग
हो
रहा
है।इनफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
ने
नए
नए
आविष्कार
करके
मानव
की
काफी
ज्यादा
मदद
की
है।
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से हो रहे और भी फायदों के बारे में जान लेते हैं। -
इंफॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी
कम्युनिकेशन
के
क्षेत्र
में
क्रांति
लेकर
आया।
आज
कॉल
वीडियो
कॉल
की
मदद
से
किसी
के
भी
साथ
कहीं
से
भी
संवाद
कर
सकते
हैं।आईटी
के
कारण
ही
हमें
मौसम
की
जानकारी
सही
समय
पर
प्राप्त
हो
जाती
है।
पहले
का
बारिश
होगी
या
नहीं
होगी,
इस
बात
का
पता
लगाना
बहुत
मुश्किल
था।
लेकिन
आज
मौसम
विभाग
के
लोग
आईटी
के
इस्तेमाल
से
मौसम
की
जानकारी
आसानी
से
मालूम
कर
सकते
हैं।
सूचना
प्रौद्योगिकी
ने
कई
नौकरियों
का
निर्माण
किया
है।
आईटी
सेक्टर
में
अनगिनत
पदों
पर
हजारों
लोग
काम
करते
हैं।
जैसे
कंप्यूटर
प्रोग्रामर हार्डवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर सिस्टम ऐनालाइज, अर्श वेब डिजाइनर इत्यादि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने सभी प्रकार के डेटा को सही ढंग से स्टोर करने और तेज गति के साथ ऐक्सेस करने की कपैसिटीज़ को कई गुना बढ़ा दिया है।
कुछ टूल्स जैसे की वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट, डेटाबेस प्रोग्राम इत्यादि के उपयोग से डेटा को बेहतर तरीके से संभालकर रख सकते हैं।आईटी कम लागत में इन्फॉर्मेशन को स्टोर करने के साथ सेक्युरिटी भी प्रदान करता है जिससे डेटा की चोरी होना असंभव है |
आईटी
के
कोर्सेस
और
कैरिअर
प्रॉस्पेक्ट्स
के
बारे
में-
आज के समय में हर जगह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। यदि कोई आईटी
का कोर्स कर लेता है तो ऐसी कई कंपनियां दुनियाभर में मौजूद है।
जहाँ
पर
अच्छी
जॉब
मिल
सकती
है।
आईटी
कोर्स
के
अंतर्गत
इनफॉर्मेशन
सिस्टम
का
अध्ययन
कराया
जाता
है,
जिसमें
सॉफ्टवेयर
ऐप्लिकेशन
और
कंप्यूटर
हार्डवेयर
का
उपयोग
करके
इन्फॉर्मेशन
को
स्टोर
प्रोटेक्ट,
प्रोसेसेस,
ट्रांसमिट
और
सेक्युर
करना
सिखाया
जाता
है।
आई टी में कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं, जो बारहवीं
की परिक्षा पास करने के बाद ही किए जा सकते हैं। आई
टी में अपना करियर बनाने के लिए बहुत से अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के कोर्स किये जा सकते हैं। आईटी के फील्ड में शुरुआत करने के लिए बहुत से सर्टिफिकेट प्रोग्राम और डिप्लोमा कोर्सेस भी उपलब्ध है, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 10
वीं पास होना जरूरी होता है।
आईटी का कोर्स करने के साथ अच्छी टेक्निकल स्किल्स जैसे की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि यह आईटी में करियर बनाने में बहुत काम आती है। अंडर ग्रैजुएट कोर्स में बीई, बीटेक, बीसीए, बीएससी आइटी के कोर्सेज लोकप्रिय है।ग्रैजुएशन के बाद भी इस क्षेत्र में पोस्ट ग्रैजुएशन के कोर्स जैसे की एम एमटेक, एमसीए, एमएससी और पीएचडी प्रोग्राम भी कर सकते हैं। अंडर ग्रैजुएट कोर्स को पूरा करने में तीन से 4 साल तक का समय लग जाता है। उसके बाद पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स का समय सीमा 2 साल का होता है।
आईटी में बहुत से डिप्लोमा कोर्स भी किए जाते हैं, जिसे पूरा होने में तीन से 4 साल लगते हैं।डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस और डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्सेस बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। आईटी की फील्ड में प्रवेश करने के लिए अपने स्किल्स को और भी ज्यादा निखारना जरूरी होता है। इसके लिए शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं। ये सर्टिफिकेट कोर्स छे महीने 1 साल या 2 साल का भी होता है, जो अलग अलग कोर्स पर निर्भर करता है।सर्टिफिकेट कोर्स में कई आईटी के विषय में एक कोर्स कराए जाते हैं जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग, सर्वर हैंडलिंग, हार्डवेयर ऐंड नेटवर्किंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, साइबर सेक्युरिटी, ग्राफिक डिजाइन और एथिकल हैकिंग आदि।
कोर्स
पूरा
करने
के
बाद
इसका
सर्टिफिकेट
भी
दिया
जाता
है।
आईटी
के
तमाम
कोर्स
करने
के
बाद
आप
देश
और
विदेश
में
स्थित
किसी
भी
कंपनी
में
जॉब
कर
सकते
हैं।आईटी
सेक्टर
में
जॉब
करने
पर
काफी
अच्छी
सैलरी
का
पैकेज
प्रोवाइड
किया
जाता
है।
अगर
आप
इस
क्षेत्र
में
जॉब
पाने
में
कामयाब
रहे
तो
आपको
अच्छा
खासा
ऐन्युअल
पैकेज
भी
मिल
सकता
है।
आईटी
सेक्टर
के
कुछ
प्रमुख
जॉब
से
सॉफ्टवेर
इंजीनियर,
प्रोग्रामर,
वेब
डेवलपर,
टेक्निकल
सपोर्ट,
कंप्यूटर
सिस्टम
ऐनालिस्ट,
नेटवर्क
एडमिनिस्ट्रेटर
सिस्टमऐडमिनिस्ट्रेटर, आईटी, सिक्योरिटी, नेटवर्क इंजीनियर, टेक्नोलॉजी कन्सल्टिंग और टेक्निकल सेल्स तो आईटी कोई एक विषय नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जो एक बहुत अच्छा कैरिअर ऑप्शन भी है।
उम्मीद है की आपको इस लेख
में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी मिल
गई होगी।
इस
लेख के बारे में आपकी क्या राय हैं? आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बता सकते है।
धन्यवाद।