ads

ads

blockchain developer Kaise bane

 {blockchain developer}ब्लॉकचेन डेवलपर के टाइप्स क्या क्या होते है |ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए आपको कौन कौन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा |इंडिया की टॉप 10 ब्लॉकचेन डेवलपमेंट कम्पनीज़ के नाम क्या है ?



blockchain developer Kaise bane

blockchain developer Kaise bane


वैसे ब्लॉकचैन जो है वो आइटी इंडस्ट्री की टॉप इमर्जिंग टेक्नोलॉजी डोमेन्स में से एक है और ये केवल बिटकॉइन तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये ऐसा डिजिटल लेज़र है जो मल्टिपल कंप्यूटर्स पर ट्रांजैक्शन्स को रिकॉर्ड करता है। इसका प्रयोग  बिट कौन और अदर क्रिप्टोकरेंसी को सिक्युरिटी खरीदने, स्टोर करने और परेड करने के लिए होता है ब्लॉकचेन को बिटकॉइन को सपोर्ट करने वाले प्लेटफॉर्म की तरह बनाया गया था, लेकिन ब्लॉकचेन ने जीस तरह के सेक्युरिटी और वो सिटीलिटी  की है। उसके बाद बहुत से बिज़नेस ऐक्टर्स जैसे ऑटोमोटिव, बैंकिंग ऐंड फाइनैंशल सर्विसेज , रियल एस्टेट स्टॉप ट्रेनिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट, हेल्थ केयर , रिटेल और  कन्स्यूमर, गुड्ज़, टेलीकम्यूनिकेशन्स और गवर्नमेंट भी इसका प्रयोग करने लगे हैं।

 

 

ब्लॉकचेन ट्रान्सपैरेंसी को बेहतर बनाता है, सेक्युरिटी को एनहान्स करता है, कॉस्ट को रिड्यूस करता है, स्पीड को इम्प्रूव करता है और ट्रू ट्रेसेबिलिटी शो करता है, जो हर बिज़नेस की जरूरत होती है। तो ऐसे में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की इस रेवोल्यूशनरी परफॉरमेंस की बदौलत इस फील्ड में काफी इस्कोप  बढ़ गया है और कई आपुर्चीनिटी  भी तेजी से इन्क्रीज़ हो रही है। यानी अगर इस फील्ड में आपका इन्ट्रेस्ट है और आप एक हाइ डिमान्डिंग जॉब करके हाई सैलरी पैकेज लेना चाहते हैं तो आप ब्लॉक चेन डेवलपमेंट में अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते हैं, वो भी ब्लॉकचेन डेवलपर के तौर पर और इसके लिए आपको कौन सा प्रोसेसर फॉलो करना होगा ये जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढना होगा ।जिसमें टाइप्स ऑफ ब्लॉकचेन डेवलपर्स भी है। रिस्पॉन्सिबिलिटीज भी है, सैलरी पैकेज भी है और स्टेप बाई स्टेप प्रोसेसर भी है।

 

 

 

ब्लॉकचेन डेवलपर के टाइप्स क्या क्या होते है ?

 

ब्लॉकचैन डेवलपर के दो टाइप्स होते हैं।

·         1. कोर ब्लॉकचैन डेवलपर

·         2. ब्लॉकचैन सॉफ्टवेर डेवलपर

 

 कोर ब्लॉकचैन डेवलपर प्रोपोज़ ब्लॉकचेन सिस्टम की सिक्युरिटी और आर्किटेक्चर डिजाइन करता है।यानी कोर ब्लॉकचेन डेवलपर फाउंडेशन क्रिएट करता है और ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर उसको र्वेब आर्किटेक्चर का प्रयोग करके डीसेंट्रलाइज ऐप्स बनाता है। कोर ब्लॉकचेन डेवलपर के तौर पर आपकी रिस्पॉन्सिबिलिटीज होंगी ओर्गेनाइजेशन को साइबर अटैक से प्रोटेक्ट करने के लिए सिक्योरिटी मेजर्स को सेट करना, ब्लॉकचेन प्रोटोकोल डिजाइन करना।



 

नेटवर्क आर्किटेक्चर डिजाइन करना और एन टाइर नेटवर्क को सूपर्वाइज़ करना और सॉफ्टवेयर ब्लॉकचैन डेवलपर के तौर पर आपकी रिस्पॉन्सिबिलिटीज होंगी। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेवलप करना, उनकी डी ऐप्स को चलाने वाले पूरे स्टैक का सुपरविज़न करना, ब्लॉकचैन से रिलेटेड बैकेंड डेवलपमेंट पर ध्यान देना और के लिए इंटरैक्टिव फ़्रन्ट एंड डिजाइन का डेवलपमेंट करना।ब्लॉकचेन डेवलपर की रिस्पॉन्सिबिलिटीज के बाद

 

 

 

ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए आपको कौन कौन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा ?
 

·         1. अपना एकैडेमिक बैकग्राउंड तैयार करें ब्लॉकचेन डेवलपर के तौर पर अपना कैरिअर शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में एजुकेशनल बैकग्राउंड तैयार करना होगा, जिसके लिए आप इन्हें स्ट्रीम्स पे बैचलर या मास्टर्स डिग्री ले सकते है। वैसे तो ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के लिए कोई स्पेसिफिक डिग्री इस रिक्वायर्ड नहीं होती है |लेकिन अगर आप इस फील्ड में अच्छी कैरिअर ऑपर्च्युनिटीज चाहते हैं, तो आपको डिग्री कोर्स जरूर करना चाहिए।इसके अलावा ऐसी बहुत सी ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी होते हैं, जिनमें पार्ट लेकर इस फील्ड में एक्स्पोर्टस हासिल की जा सकती है।

 


·         2. टेक्निकल स्किल्स को इम्प्रूव करे ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए आपका कुछ ऐसी स्पेसिफिक टेक्निकल में एक्स्पर्ट होना जरूरी है, जो की स्पीड की बेसिक रिक्वायरमेंट्स है और ऐसी कुछ स्किल्स हैं डेटा स्ट्रक्चर्स आपको डेटा स्ट्रक्चर कॉन्सेप्ट पर अपनी कमांड बनानी होगी ताकि आप एफिशिएंट सिस्टम को डेवलप कर सके। इसके लिए आपको लिंक्ड लिस्ट, बाइनरी ट्रीस् ग्राफ्स और हैशिंग जैसे बहुत से डेटा स्ट्रक्चर्स को समझना होगा। डेटाबेस या नेटवर्किंग की बात करें तो ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के लिए आपको डेटाबेस ऐंड नेटवर्किंग कॉनसेप्ट की भी बेसिक ऐंड फन्डामेंटल नॉलेज तो जरूर से लेनी होगी।ताकि डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम्स और अदर क्रूशल कॉनसेप्ट के मैकनिजम को आप आसानी से समझ सकें। प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस आपको प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट स्पेसिअली ओपीएस कॉन्सेप्ट को समझना होगा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की जितनी अच्छी नॉलेज आपको होगी, उतना ही आपके लिए ब्लॉकचेन की ऐप्लिकेशंस को डेवलप करना आसान होगा। इसके लिए आप जावा, सी प्लस प्लस और पाइथन जैसी लैंग्वेजेस को सीख सकते हैं।

 

 

·         फोटोग्राफी ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के लिए मोस्ट इम्पोर्टेन्ट टेक्निकल स्किल्स में क्रिप्टोग्राफी भी शामिल है क्योंकि ब्लॉकचैन डेवलपमेंट के फाउंडेशन के लिए आपको बहुत से क्रिप्टोग्राफिक कॉन्सेप्ट जैसे डिजिटल सिग्नेचर्स, हैश फंक्शन्स और आरे से ऐल्गोरिदम भी सीखने होंगे।

·          

·           वेब डिज़ाइनिंग डेवलपमेंट प्रोसेसेस आपको वेब डिज़ाइनिंग और डेवलपमेंट प्रोसेंस की भी नॉलेज होनी चाहिए।

 

 

क्योंकि ये ब्लॉकचैन डेवलपमेंट की कोर ऐस्पेक्ट में से एक होते हैं और इनकी हेल्प लेकर आप डी ऐप्स को डेवलप करेंगे और पीआइएस को हैंडल करेंगे।

 

·         3.ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बेसिक्स को समझिये। ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए आपको इस टेक्नोलॉजी की डिटेल को समझना होगा, जिसमें इसकी वर्किंग और ऐप्लिकेशंस की नॉलेज शामिल हो।और ब्लॉकचेन आर्किटेक्चर के अलावा कॉन्सेन्सिस, हैश फंक्शन्स और डिस्ट्रिब्यूटेड लेज़र टेक्नोलॉजी जैसे कॉनसेप्ट की समझ भी हो। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलने वाली ट्यूटोरियल्स, ट्रेनिंग सेशन्स और जनरल्स की हेल्प ले सकते हैं और जहाँ तक क्रिप्टॉन ओमेक्स की बात है, तो ये क्रिप्टो करेंसी की इकोनॉमिकल कॉन्सेप्ट को समझने की प्रोसेसर से जुड़ा है। अब तो क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का एक बहुत छोटा सा पार्ट है लेकिन ब्लॉकचैन के बेसिक्स को समझने के लिए आपको इसके मेकनिजम को समझना होगा।

 

 

·         4. डी एप्स और इथेरियम के बारे में नॉलेज लीजिये डी एप्स यानी  डी सेंट्रलाइज ऐप्लिकेशन ऐसे सॉफ्टवेयर सिस्टम्स होते हैं जो इथेरियम जैसे ब्लॉकचेन प्लैटफॉर्म्स पर डेवलप किए जाते हैं।और इथेरियम ऐसा ओपन सोर्स डीसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन नेटवर्क है जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और डीएस डेवलप करने का प्लैटफॉर्म है। इसकी वो सिटिल फंक्शनैलिटी, ज़िसे अदर प्लैटफॉर्म से युनिक बनाती है। इसीलिए ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए आपको डी एप्स  और इथेरियम की भी साउंड नॉलेज लेनी होगी।

 

·         5.एक्सपिरियंस लीजिये ब्लॉक चेन डेवलपमेंट की फंडामेंटल्स को समझने और टेक्निकल स्किल्स की साउंड नॉलेज लेने के बाद बारी आती है एक्सपिरियंस गेन करने की ताकि आप की थ्योरिटिकल नॉलेज को प्रैक्टिकल वर्ड में अप्लाइ कर के एक्स्पिरियंस गेन  किया जा सके और आपके ब्राइट कैरियर को सपोर्ट करे। इसके लिए आप स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स लिखना अपना डी एप्स डेवलप करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से इन्टर्नशिप सौर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

 

·         6. सर्टिफिकेशन का ऑप्शन चूज करे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी से जुड़ें नॉलेज को अगर आप एनहान्स करना चाहते हैं तो इससे रिलेटेड सर्टिफिकेशन उसमें से सूटेबल सर्टिफिकेशन जरूर से कंप्लीट करें ताकि आपकी लर्निंग और स्किल्स का लेवल भी हाई हो सके और आपके लिए बेस्ट करियर ऑपर्च्युनिटी ग्राफ करना पहले से ज्यादा आसान हो जाए। वैसे ऐसे कुछ सर्टिफिकेशन है।आईबीएम ब्लॉकचैन सर्टिफिकेशन सर्टिफाइड ब्लॉकचैन सल्यूशन आर्किटेक्ट यानी की सी बी एस सी

 

 

इंडिया की टॉप 10 ब्लॉकचेन डेवलपमेंट कम्पनीज़ के नाम क्या है ?

 

हाइपरलिंक इनफोसिस्टम एक्सेंचर फ्यूएल, इंफोसिस, कैपेजेमिनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज  ज़ैन सर टेक्नोलॉजीज़।बि लॉटरी ऐप्स, टेक महिन्द्रा और एच डेटा सिस्टम्स और इस फील्ड में मिलने वाला सैलरी पैकेज जानें तो ये भी काफी अच्छा है। इंडिया में ब्लॉकचेन डेवलपर की सैलरी 5,00,000 से 20,00,000 पर तक हो सकती है, जो आपके एक्सपिरियंस और स्किल सेट पर बेस्ट होती है। है ना  एक अच्छा सैलरी पैकेज जो आपको जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा स्किल्ड बनाने के लिए एनकरेज तो जरूर करेगा।

 

 

 

तो दोस्तों इस लेख में आपको ब्लॉकचेन डेवलपर बनने से जुड़ी सारी जानकारियां मिल गई होगी जिसकी मदद लेकर आप एक ब्लॉकचैन डेवलपर के तौर पर अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार हो सकते हैं। और यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर के जरूर बताईएगा

धन्यवाद।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.