{java developer}जावा डेवलपर किसे कहते हैं |जावा डेवलपर कैसे बना जाता हैं |एक जावा डेवलपर के पास कौन कौन से स्किल्स होने चाहिए?
java developer Kaise bane
आज
के
युग
में
बहुत
सारे
प्रोग्रामिंग
लैंग्वेजेस
है।
जिसे सीख कर हम उस फील्ड में अपना ब्राइट फ्यूचर बना सकते हैं। हालांकि जब हम प्रोग्रामिंग सीखना शुरू करते हैं तो हम सी
लैंग्वेज से शुरू करते हैं, सी प्लस प्लस या कहीं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखते हैं। जावा भी एक ऐसी ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।जिसे सीख कर हम एक सक्सेसफुल जावा डेवलपर बनकर एक सक्सेसफुल लाइफ जी सकते हैं। जावा एक बहुत ही सक्सेसफुल और पोप्युलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। हमारे रोज़ की लाइफ में बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। वेब या मोबाइल ऐप्लिकेशन में भी इसी का इस्तेमाल होता है। इन दिनों जावा की बहुत मांग है।और आइटी सेल में जावा प्रोग्रामरों की बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है। इस लेख
में आपको जावा
डेवलपर्स
किसे कहते हैं और जावा डेवलपर्स कैसे बना जाता है सक्सेसफुल जावा डेवलपर बनने के लिए किन किन स्किल्स की जरूरत होती है। इस
लेख के अंत
में
बेस्ट
जावा
डेवलपर
बनने
के
लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिया
गया है तो
इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |
जावा डेवलपर किसे कहते हैं?
जावा
डेवलपर
एक
कंप्यूटर
सॉफ्टवेयर
प्रोग्रामर
होता
है
जो
जावा
प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज
का
इस्तेमाल
मोबाइल और कंप्यूटर सॉफ्टवेर या वेबसाइट बनाने के लिए करता है। जावा एक्स्पर्ट को जी मास्टर भी कहते हैं। ये आज सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक बन गया है। जावा डेवलपर्स हमेशा अपने स्किल्स को अपग्रेड करते रहते हैं ताकि अपने कैरिअर में वो और आगे बढ़ सके।
जावा डेवलपर कैसे बना जाता हैं?
जावा डेवलपर बनने के लिए तीन चीजें करना जरूरी है।
· 1.कॉलेज डिग्री सबसे पहले आपको कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री की जरूरत होती है जिसमे आपको सॉफ्टवेर डेवलपमेंट सिखाया जाता है। इसमें कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी डिग्री की जा सकती है या फिर आप कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनीरिंगया या फिर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी भी कर सकते हैं। आपके पास कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड कोई भी डिग्री होना जरूरी है। जावा डेवलपर बनने के लिए आप ये डिग्री कोर्स किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं।
· 2. जावा सर्टिफाइड डिग्री के साथ आपको एक ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स और ऐडवान्स जावा का कोर्स भी करना होता है। आज ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स है जिसमे आप जावा कोर्स करके सर्टिफिकेट पा सकते हैं और कोसेरा ,कोड अकैडमी, जावा 101 ,युनिमी , इडियट्स, ओरैकल, जावा ट्यूटोरियल्स कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स है।जहाँ से आप जावा कोर्स और ऐडवान्स कोर्स कर सकते हैं।
· 3. एक्सपिरियंस आप को पढ़ाई के साथ ही इंटर्नशिप या प्लेसमेंट प्रोग्राम पर ध्यान देना है। अगर आप डिग्री पूरा होने तक एक्सपिरियंस ले लेते हैं तो आपको करियर सेट करने में कम समय लगेगा और आप जल्द ही जावा डेवलपर बन जाएंगे।अगर आप डिग्री कोर्स से नहीं कर रहे हैं और खुद से ही जावा कोर्स सीख कर लाइन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इंटर्नशिप एक बेहतर ऑप्शन है। एक्सपिरियंस लेने का इंटर्नशाला और लेटस इन्टर्न बहुत बढ़िया प्लैटफॉर्मस है। जहाँ से आप एक्सपिरियंस ले सकते हैं।
एक जावा डेवलपर के पास कौन कौन से स्किल्स होने चाहिए?
जावा
डेवलपर
बनने
के
लिए
कई
सारे
स्किल्स
की
जरूरत
होती
है,
जैसे
हम
दो
भागों
में
बांटकर
समझ
सकते
हैं।
· 1.टेक्निकल स्किल - टेक्निकल स्किल में कोर जावा ओ आर एम ऑब्जेक्ट रिलेशनल मैपिंग जावा बिल्ड टूल्स वेब टेक्नोलॉजी जावा वेब फ्रेमवर्क ऐप्लिकेशन कन्टेनर जावा टेस्टिंग टूल्स, बिग डेटा और कोड वर्जन कंट्रोल सीखना पड़ता है। ये सभी आपको कॉलेज और सर्टिफिकेट कोर्स में सिखाया जाता है। बस आपको इसकी प्रैक्टिस करते रहना है ताकि भूलें नहीं।
· 2. सॉफ्ट स्किल, सॉफ्ट स्किल में भी कुछ जरूरी चीजें शामिल हैं, जिसके बिना बेस्ट जावा डेवलपर बनना मुश्किल है।ये चीज़ है |
· 1. एक जावा डेवलपर के पास गुड कम्यूनिकेशन स्किल होना बेहद जरूरी है। इसके लिए दूसरों की बात ध्यान से सुनना बेहद जरूरी है और अपनी बात को ठीक से दूसरों के सामने रखना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको पब्लिक स्पीकिंग आनी चाहिए।
· 2. इसके साथ ही सक्सेसफुल जावा डेवलपर्स को हमेशा कुछ नया सीखने के लिए ओपन होना चाहिए। प्रोग्रामिंग वर्ड में रोज़ कुछ नया होता रहता है। इसकी जानकारी जावा डेवलपर को होनी चाहिए और उसे हमेशा खुद को अपडेट करते रहना चाहिए।
· 3. एक डेवलपर बनने के लिए हार्ड वर्क बेहद जरूरी है। आप जो भी सीखे उससे प्रैक्टिस करें और खुद को नए नए टास्क दे।इससे आपके काम में शार्पनेस आएगी और आप बाकी लोगों के मुकाबले जल्दी अपना टास्क पूरा कर पाएंगे।
· 4. जावा डेवलपर को ज्यादा लंबे सक्सेस के लिए टीम वर्क भी आनी चाहिए। अपने गोल और टास्क को पूरा करने के लिए टीम वर्क आना बेहद जरूरी है।
एक सक्सेसफुल जावा डेवलपर बनने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
· 1. कोर जावा में मास्टर बने। सबसे पहले आपको कोर जावा में एक्स्पर्ट बनना है। ये सबसे जरूरी है आपको कोर जावा के बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करने हैं, जैसे लूपस एरीज़ ऑपरेटर्स, चाहे आप ऑनलाइन कोर्स करे या फिर ऑफ लाइन अच्छी जगह से पढ़ें।और अपने बेसिक्स को क्लियर रखें। जावा के पूरे प्रोग्रामिंग स्किल को सीखने के लिए बेसिक का क्लियर होना बेहद जरूरी है। नहीं तो आप प्रॉब्लम सॉल्व करते वक्त जगह जगह पर फंसेंगे। आप बेसिक को सीखने में समय ले और एक एक करके सब कुछ सीखें। बेसिक्स में आपको कुछ चीजों पर ज्यादा ध्यान देना है और वो है। जावा 8 स्प्रिंग फ्रेमवर्क स्प्रिंग बूट यूनिट टेस्टिंग एपीआई एस ऐंड लाइब्रेरीज़, जेवीएम एस इन्टर्नलस डिजाइन पैटर्न्स डेवेलोप स्टूल्स गोटलैंड माइक्रो सर्विसेस लर्न योर आई डी इ बेटर |
· 2. जावा ईई पर ध्यान दें। बेसिक कोण जावा सीखने के बाद जावा ईई पर खासा ध्यान दें। ये ऐडवान्स लेवल होता है, जावा है। इसके बाद ही आप एक वेब डेवलपर के तौर पर काम कर पाएंगे।
· 3. कोडिंग की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। आप जो सीख रहे हैं।उसे प्रैक्टिस करके अलग अलग जगह पर अप्लाई करे। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से कोडिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं। लेकिन रोज़ करें जिससे आप सिंटेक्स लिखते वक्त कॉमन गलतियों से बचेंगे। जावा प्रोग्रामिंग प्रैक्टिस और कॉन्टेस्ट में भाग लें। कुछ ऐसे कॉन्टेस्ट है गुड शेफ सपोच और प्रोजेक्टर |
· 4. किताबें पढ़ें और ग्रुप डिस्कशन में भाग लें। एक समूह बनाएं विचार विमर्श करें इन्टरनेट पर हब से जुड़े ग्रुप डिस्कशन में आपको अपने टॉपिक के बारे में अलग अलग लोगों से अलग अलग ऑप्शन ऑफ यू पता चलेंगे और डिस्कशन से ही आपके बहुत सारे डाउट्स दूर हो सकेंगे।इसके अलावा किताबें और नोट्स पढ़ें |
· 5. फोरम से जुड़े जब आप एक नई टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू करते हैं तो सबसे अच्छा है कि आप उससे रिलेटेड टेक्नोलॉजी मंचों में मेंबर बन जाए। जो प्रॉब्लम आपको आज हो रही है, किसी और को वो प्रॉब्लम पहले ही हो चुकी होगी और आपको उसका सॉल्यूशन उस फोरम पर मिल जाएगा। इसी तरह जीस प्रॉब्लम के सलूशन आपको मिल गए वो उस फोरम पर साझा करें ताकि बाकी लोगों की भी मदद हो और आपकी प्रैक्टिस होती रहे। जावा से जुड़े अच्छे ब्लॉक पढ़ें और उन पर अपनी राय दें, जिससे दूसरों को भी मदद मिल सके। जावा प्रोग्रामिंग सोशल प्लैटफॉर्म से जुड़ें।जैसे स्टॉक ओवरफ्लो, ड्रीम इन कोड फोरम, जावा फोरमस् और कोड ऑरेंज फोरम |
· 6. प्रोजेक्ट्स ले अपने कोडिंग स्किल्स को बेहतर बनाने और एक अच्छा प्रोग्रामर बनने का एक अच्छा तरीका है कि फ्रीलान्सर के तौर पर काम लें। इसका मतलब है कि आप ऑनलाइन प्रोजेक्ट ढूंढें।घर पर ही काम करें।
· 7. ओपन सोर्स फ्रेमवर्क या सोर्स कोर्ड चुनें। जब कोई प्रोग्रामिंग सीखता है तो सिर्फ फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। एक अच्छा डेवलपर सोचेगा कि कैसे एक फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन अगर आप एक बेस्ट डेवलपर बनना चाहते हो तो आपको दूसरों के ओपन सोर्स पॉपुलर फ्रेमवर्क के सोर्स कोड का अध्ययन करना चाहिए।
जिससे आपको सीखने को मिलेगा कि बड़े डेवलपर्स कैसे कोर्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और आप भी इफेक्टिव तरीके से फ्रेमवर्क को बनाएंगे।
आठवीं बाद अलग अलग डेवलपमेंट मेथोडोलॉजी को समझे जावा
में कई
तरह
के
मेथड
होते
हैं।
एक
ही
प्रोग्राम
को
रन
करने
के
लिए
अजाइल ,स्क्रम, एक्सपी वॉटरफॉल ऐसे ही कुछ मेथड्स है आपको सभी मेथड्स की जानकारी होनी चाहिए। कभी कभी ऐसा भी होता है कि कोई क्लाइंट अजाईल से अपना काम चाहता है तो कोई वॉटरफॉल से तो अगर आपको सभी की जानकारी होगी तो आप हर तरह का काम ले सकेंगे और आपके क्लाइंट आपसे खुश होंगे। एक सक्सेसफुल डेवलपर बनने के लिए क्लाइंट को सैटिस्फाइड करना बेहद जरूरी है। इन स्टेप्स को फॉलो करें और आप देखेंगे कि आप अच्छे जावा डेवलपर बन रहे। सक्सेसफुल जावा डेवलपर बनने के लिए आपको रोज़ मेहनत करनी होगी और डेडिकेशन के साथ इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
java developer Kaise bane
तो
दोस्तों
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस
लेख में जावा
डेवलपर
के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको
जावा
डेवलपर
से
संबंधित
कोई
और
सवाल
है
तो आप हम से पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करे। हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे |
धन्यवाद।